जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से आज पोकरण विधायक महंत श्री प्रतापपुरी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र पोकरण में चल रहे एवं प्रस्तावित विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की और क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं व आवश्यकताओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।
विकास कार्यों पर हुई सार्थक बातचीत
विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पोकरण विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को गति दी जाए और प्रस्तावित परियोजनाओं को शीघ्र मंजूरी मिल सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता विकास की मुख्यधारा से जुड़ना चाहती है और उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार का सहयोग आवश्यक है।
ओरण व गोचर भूमि पर उठाई मांग
मुलाकात के दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री को जैसलमेर जिले की ओरण और गोचर भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण अंचलों में पारंपरिक चरागाह स्थलों का संरक्षण भी हो सकेगा।
भूमिहीन किसानों व मुरब्बा धारकों का मुद्दा
विधायक ने भूमिहीन किसानों एवं मुरब्बा धारकों की समस्या पर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने आग्रह किया कि इन किसानों को शासकीय प्रक्रिया अनुसार भूमि का आवंटन किया जाए ताकि वे सम्मानपूर्वक आजीविका चला सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायक की बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि सरकार ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पोकरण क्षेत्र की विकास योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

