माल्यावास का पहला डॉक्टर बना रविंद्र मीणा, गांव पहुंचने पर हुआ नागरिक अभिनंदन

स्थान: फुलेरा (जयपुर ग्रामीण) | संवाददाता

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माल्यावास में शनिवार को एक गरिमामय समारोह में गांव के पहले एमबीबीएस डॉक्टर रविंद्र मीणा का नागरिक अभिनंदन किया गया। ग्रामीणों, विद्यालय परिवार और एसएमसी सदस्यों ने माल्यावास के इस होनहार युवा का साफा पहनाकर और मालाएं अर्पित कर पारंपरिक स्वागत किया।

डॉ. रविंद्र मीणा ने गांव के सरकारी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की और फुलेरा के सरकारी स्कूल से 12वीं कक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, असम में एमबीबीएस में प्रवेश लिया। हाल ही में उन्होंने अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूर्ण की और गांव लौटे।

रविंद्र के जीवन की राह आसान नहीं रही। वर्ष 2008 में उनके पिताजी का सड़क हादसे में निधन हो गया था। ऐसे समय में उनके ताऊ हरिनाथ मीणा ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए हरसंभव सहयोग दिया। रविंद्र ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रतन लाल कुमावत, प्रधानाचार्य उमराव मल मीणा, पूर्व सरपंच बजरंग सिंह, पूर्व उपसरपंच मगन सिंह, गिरवर सिंह, छगनाराम, सुल्तान मीणा, जसवंत सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। वहीं विद्यालय स्टाफ से रामप्रसाद नरनोलिया, मनोज यादव, नम्रता यादव, मंजू शर्मा सहित अन्य शिक्षकगणों ने भी समारोह को गरिमा प्रदान की।

गांव के इस बेटे की उपलब्धि ने न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। समारोह में ग्रामीणों के चेहरे खुशी और गर्व से दमकते नजर आए।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply