Monday, October 27, 2025
Homeजयपुरफुलेरासांभर पुलिस की साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई, फुलेरा का युवक गिरफ्तार...

सांभर पुलिस की साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई, फुलेरा का युवक गिरफ्तार – बैंक खाता बना साइबर ठगी का हथियार

स्थान: फुलेरा/सांभरलेक (हेमन्त शर्मा)

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। सांभरलेक थाना पुलिस ने फुलेरा निवासी 19 वर्षीय गगन कुमावत को गिरफ्तार किया है, जिसने अपना बैंक खाता उपलब्ध करवा कर साइबर ठगी करने वालों की मदद की थी।

पुलिस के मुताबिक अब तक कुल 10,740 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 16 मामले सीधे तौर पर साइबर फ्रॉड से जुड़े पाए गए। जांच में सामने आया कि आरोपी का बैंक खाता साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी वाले लेनदेन के लिए “म्यूल अकाउंट” के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।

यह कार्रवाई आईजीपी पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण डॉ. राशि डोगरा डूडी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल बैरवा और वृत्ताधिकारी सांभरलेक अनुपम मिश्रा की देखरेख में की गई। साइबर सेल की विशेष टीम ने आरोपी को ट्रेस कर दबोचा।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपना बैंक खाता, एटीएम या मोबाइल नंबर उपलब्ध न कराएं। ऐसा करने पर वे खुद कानूनी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं। जयपुर ग्रामीण पुलिस का अभियान लगातार जारी है और साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments