जैसलमेर, मोहनगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत हड्डा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर ने शनिवार को इतिहास रच दिया। गाँव के हिन्दू राम पुत्र भगवान राम को उनका सपनों का मकान पट्टा आखिरकार मिल गया, जो वर्षों से सरकारी फाइलों में अटका हुआ था।
शिविर प्रभारी एवं उप तहसीलदार मोहनगढ़ ललित चारण ने सहायक खंड विकास अधिकारी हुकमा राम की मदद से इस कार्य को अंजाम दिया। जैसे ही विधायक छोटू सिंह भाटी और पूर्व प्रधान मूला राम चौधरी ने मिलकर हिन्दू राम को पट्टा सौंपा, पूरा शिविर तालियों और मुस्कान से गूंज उठा।
गाँव के लोग उत्साहित होकर कहने लगे — “अब तो सरकारी काम भी गाँव के मेले जैसे लगने लगे हैं, जहाँ फाइलें भी समय पर नाचने लगती हैं।”
यह शिविर इस बात का प्रमाण बना कि जब प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर काम करें, तो वर्षों पुरानी अड़चनें भी पलक झपकते दूर हो जाती हैं।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

