स्थान: सांभरलेक, जयपुर ग्रामीण, रिपोर्टर: डब्लू गोस्वामी
थाना सांभर क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के अपहरण और दुष्कर्म के गंभीर मामले में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए महज 48 घंटे में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी (आईपीएस) द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, 27 जुलाई को पीड़िता के परिजनों ने थाना सांभर में रिपोर्ट दी कि गांव के ही युवक ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना की सूचना पर पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा, डीएसपी अनुपम मिश्रा और थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भादरपुरा निवासी विकास पुत्र मंगलचंद (जाति रेगर) को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से मोटरसाइकिल (RJ 47 SJ 1364) भी जब्त की गई है। इस कार्रवाई में एसआई भगवान सहाय, हेड कांस्टेबल सुरेश सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।
जयपुर ग्रामीण पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से एक बार फिर यह स्पष्ट हुआ है कि महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध अपराधों पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.