स्थान: सांभरलेक (जयपुर)
रिपोर्ट: डब्लू गोस्वामी
सांभरलेक में शुक्रवार को दूदू–नरैना वाया भाटीपुरा स्टेट हाईवे के भूमि अवाप्ति मामले को लेकर एसडीएम ऋषिराज कपिल और तहसीलदार सृष्टि जैन की अध्यक्षता में अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में परियोजना से जुड़े अधिकारियों के साथ-साथ प्रभावित गांवों के ज़मीन मालिकों ने भी भाग लिया और अपने सुझाव एवं आपत्तियां दर्ज कराई।
बैठक में बताया गया कि दूदू से भाटीपुरा तक लगभग 40 किलोमीटर लंबा स्टेट हाईवे तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही नरेना रोड से त्योद गांव तक हाईवे का बाईपास भी प्रस्तावित है, जिससे यातायात सुगम होगा और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।

इस बैठक में बरडोटी, सांभरलेक, नौरंगपुरा, काजीपुरा और त्योद गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे। ज़मीन मालिकों ने भूमि अवाप्ति प्रक्रिया से जुड़ी अपनी चिंताएं और अपेक्षाएं अधिकारियों के सामने रखीं।
कार्यक्रम में ईओ छगनलाल यादव, पालिकाध्यक्ष बालकिशन जांगिड़, स्टेट हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं और सुझावों को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

