सांभरलेक। रिपोर्ट – डब्लू गोस्वामी
लगातार हो रही बरसात से सांभरलेक उपखंड के सोलावता गांव में जलभराव की स्थिति बन गई। पानी घरों तक घुस जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात बिगड़ते देख तहसीलदार सृष्टि जैन मौके पर पहुँचीं। उनके साथ पटवारी सुरेश सिंह, सरपंच और पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।
प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन बुलवाई और पानी की निकासी शुरू करवाई। इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया। लेकिन तहसीलदार जैन ने समझाइश कर उन्हें शांत कराया। अंततः प्रशासन की सक्रियता से समस्या का समाधान संभव हो सका और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

