सूरतगढ़। संवाददाता संजय चौधरी
श्री बालाजी किशन पित्तरजी चमत्कारी धाम में पित्तरजी के जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई। धाम की मुखिया प्रेमाबाई व मुख्य पुजारी भक्त लेखराम सैन के सानिध्य में निकाली गई इस शोभायात्रा में राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ध्वज हाथों में लिए जयघोष के साथ भागीदारी निभाई।
पूजा-अर्चना से हुआ शुभारंभ
जन्मोत्सव का शुभारंभ प्रेमाबाई, मुख्य पुजारी लेखराम सैन और प्रबंधक ममता चौहान ने विधिवत पूजा-अर्चना, ज्योत प्रज्ज्वलन व आरती के साथ किया। इस अवसर पर श्रीराम भजन मंडली के हरिराम मोदी और नरपत सिंह पड़िहार ने संगीतमय सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
आकर्षक झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र
मंदिर परिसर से रवाना हुई शोभायात्रा में सबसे आगे पित्तरजी की ज्योत और घोड़े पर सजी झांकी रही। ट्रैक्टर-ट्रालियों पर श्रीराम दरबार, राधा-कृष्ण, बालाजी, शिव-पार्वती और किशन पित्तरजी की झांकियां सजीं, जो श्रद्धालुओं का मुख्य आकर्षण बनीं। शहरभर में ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और भजन-कीर्तन के बीच शोभायात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा से किया गया।
जगह-जगह हुआ स्वागत व भंडारा
शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर श्रद्धालुओं के लिए जलजीरा, शीतल पेय और अल्पाहार की व्यवस्था की गई। मुख्य बाजार में किरयाना खुदरा विक्रेता संघ अध्यक्ष किशोर गाबा व सुरेश जैन ने भक्त प्रेमाबाई का सम्मान करते हुए श्रद्धालुओं को ज्यूस पिलाया। इस दौरान व्यापार संघों के पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
व्यापक सहयोग और ट्रैफिक व्यवस्था
शोभायात्रा के संचालन और व्यवस्थाओं में धोलू स्वामी, प्रताप सिंह महला, डॉ. श्योपत, सुरेंद्र सैन, अमीलाल भाटिया सहित अनेक सेवादारों का योगदान रहा। वहीं यातायात प्रभारी मूल सिंह शेखावत व उनकी टीम ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाली।
भव्य सजावट और अटूट भंडारा
जन्मोत्सव पर पित्तरजी धाम सहित श्रीराम दरबार, नवदुर्गा मंदिर, भैरव दरबार, गौरीशंकर मंदिर और शक्तिखम्ब को विशेष रूप से सजाया गया। इस अवसर पर धाम पर तीन दिनों से अटूट भंडारा जारी है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

