पोकरण
ग्राम पंचायत लाठी में पूर्व ग्राम सेवक एवं वर्तमान सांकड़ा समिति में सहायक विकास अधिकारी श्री इच्छा लाल माली का सेवानिवृत्ति समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हाजी अजीज खां, सरपंच महेंद्र चावला, उपसरपंच भारसखा, वार्ड पंच मजीद खां सहित अनेक ग्रामीणजन मौजूद रहे।
सम्मान व शुभकामनाएँ
समारोह में उपस्थित अतिथियों ने श्री इच्छा लाल माली का अभिनंदन किया। लाठी सरपंच और उपसरपंच ने उन्हें श्रीमद्भागवत गीता भेंट स्वरूप प्रदान की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
सेवाभाव का योगदान
गौरतलब है कि श्री माली ने ग्राम पंचायत लाठी में ग्राम विकास अधिकारी के रूप में भी अपनी सराहनीय सेवाएँ दीं। भूतपूर्व सरपंच स्वर्गीय बिट्ठलदास जी के कार्यकाल में भी उन्होंने उत्कृष्ट कार्य कर ग्रामीणों का विश्वास अर्जित किया।
राजकीय सेवा से विदाई
आज वे अपने राजकीय सेवा काल से सांकड़ा समिति से विधिवत सेवानिवृत्त हुए। उनके सेवाभाव, समर्पण और विकास कार्यों को ग्रामीणजन सदैव याद करेंगे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

