जैसलमेर
राज्य सरकार द्वारा आयोजित सेवा पर्व पखवाड़ा 2025 के तहत ग्राम पंचायत चिन्नू में हुए ग्रामीण सेवा शिविर में किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ। इस मौके पर लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।
शिविर में प्रभारी एवं विकास अधिकारी सुरेशचंद वर्मा, सहप्रभारी चंदन सिंह, और कृषि पर्यवेक्षक की मौजूदगी में लाभार्थी कमूखां/रोजेखां को कृषि विभाग की डिग्गी निर्माण सब्सिडी योजना के अंतर्गत प्रशासनिक स्वीकृति आदेश प्रदान किए गए।
लाभार्थी ने कहा, “आज मेरा काम हो गया, मैं बहुत खुश हूँ। राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार का अभियान किसानों के लिए वास्तव में बहुत लाभकारी है।” इस अवसर पर लाभार्थियों ने योजना के माध्यम से किसानों के हितों को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की पहल की सराहना की
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

