लाठी
पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए लाठी रेंज के तहत “सेवा पर्व पखवाड़ा” के अवसर पर देग़राय माता मंदिर परिसर में आज विशाल पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जाल, खेजड़ी और बेर सहित कुल 5000 पौधे लगाए गए, जिससे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को सफलतापूर्वक साकार किया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व वन विभाग के ACF एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी जगमाल सिंह ने किया। इस अवसर पर VFMPC अध्यक्ष, ग्रामीण, मौजीज व्यक्तियों और विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित हुए और पौधारोपण में भाग लिया। सभी ने पौधों की देखभाल करने और उन्हें बड़ा करने का संकल्प लिया।
जगमाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। यदि हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम लगाए तो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु और हरियाली का उपहार मिलेगा।” ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने भी कहा कि यह अभियान केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हर पौधे को परिवार के सदस्य की तरह सींचा जाएगा।
इस विशाल पौधारोपण अभियान से क्षेत्र में हरियाली का नया संदेश फैलाया गया है और लोगों ने इसे जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

