लाठी। ग्राम लाठी स्थित प्राचीन जगदंबा माता मंदिर के विकास और निर्माण कार्य को लेकर रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, समाज के प्रबुद्धजन और युवा वर्ग मौजूद रहे। सभी ने मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और विकास को लेकर एकजुटता दिखाई।
मंदिर विकास को लेकर सर्वसम्मति
बैठक के दौरान मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, निर्माण कार्यों की प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि मंदिर विकास के सभी कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे।
धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक
बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि जगदंबा माता मंदिर लाठी क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र है। इसके विकास से न केवल धार्मिक वातावरण सशक्त होगा, बल्कि सामाजिक एकता और ग्राम गौरव में भी वृद्धि होगी। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा — “मंदिर हमारा गौरव है, इसका विकास हम सबकी जिम्मेदारी है।”
ग्रामीणों ने दिखाई सहभागिता
इस अवसर पर लाठी सरपंच महेंद्र चावला, सत्यनारायण पालीवाल, जेठूसिंह चौहान, वासुदेव, रमण पालीवाल, मिश्रीलाल टावरी, तनसुख देवड़ा, नेमीचंद दर्जी, मनोहर लाल भाटी, भुरसिंह भाटी, गोविन्द पंवार, कमल पालीवाल, धर्मेंद्र पंवार, जयप्रकाश देवड़ा, भंवर लाल सुथार, ओमप्रकाश सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

