जैसलमेर
सीमा सुरक्षा बल, उप महानिरीक्षक, सेक्टर मुख्यालय (दक्षिण) डाबला, जैसलमेर के सभागार में आयकर विभाग की ओर से आहरण एवं वितरण अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आयकर आउटरीच कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री महेश कुमार नेगी, उप महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल, और अध्यक्षता श्री अरविंद कुमार गहलोत, अपर आयकर आयुक्त रेंज-3 जोधपुर ने की।

आयकर अधिकारी श्री देवीदयाल बोहरा ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य आयकर से संबंधित जागरूकता बढ़ाना और नए प्रावधानों की जानकारी देना है। कार्यशाला में आयकर अधिनियम के प्रावधानों, टीडीएस, फर्जी चंदे के मामलों और गलत छूट का दावा करने पर आयकर विभाग की कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा की गई।
अपर आयकर आयुक्त श्री अरविंद गहलोत ने बताया कि टीडीएस से जुड़ी प्रक्रियाओं में तेजी लाने के लिए जल्द ही टीडीएस सीपीसी 2.0 लॉन्च किया जा रहा है, जिससे करदाताओं की कई समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने यह भी बताया कि जिन लोगों ने अनजाने या जानबूझकर गलत दावा लेकर रिफंड लिया है, वे अपडेटेड रिटर्न दाखिल कर विभागीय कार्यवाही से बच सकते हैं।

कार्यशाला में डिजिटल प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न आयकर प्रावधानों को समझाया गया। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने सवाल पूछे, जिनका समाधान अपर आयकर आयुक्त ने किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अधिकारियों ने आयकर से संबंधित नवीनतम प्रावधानों और जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

