लाठी (जैसलमेर), 28 जुलाई।
ग्राम पंचायत लाठी में किसानों को उन्नत कृषि विधियों से परिचित कराने के उद्देश्य से एक विशेष किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच महेंद्र चावला ने की, जबकि ग्राम विकास अधिकारी रेणुका गोदारा के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम ने किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया।
आधुनिक खेती के गुर बताए गए
गोष्ठी में कृषि विभाग के अधिकारियों और विशेषज्ञों ने किसानों को जैविक खेती, ड्रिप सिंचाई, फसल सुरक्षा, बीज चयन, और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह नई तकनीकों का उपयोग कर किसान अपनी उपज और मुनाफा दोनों बढ़ा सकते हैं।

सवाल-जवाब का सत्र रहा केंद्र में
गोष्ठी में भाग लेने वाले ग्रामीणों ने खेती से जुड़ी समस्याएं साझा कीं। अधिकारियों ने सीधे संवाद के माध्यम से समाधान दिए, जिससे किसानों में जागरूकता और विश्वास बढ़ा।
प्रमुख व्यक्ति रहे मौजूद
कार्यक्रम में दीपचंद बैरवा (सेल्स ऑफिसर), प्रवीण मिश्रा, लोकेश चौधरी (एग्रीकल्चर एडवाइजर) और समाजसेवी जिंदे खान की उपस्थिति रही। सभी ने ग्रामीण कृषि को बेहतर बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

