Monday, October 27, 2025
Homeजिला वार खबरेजैसलमेर80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले माली समाज के होनहार विद्यार्थियों...

80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले माली समाज के होनहार विद्यार्थियों का सम्मान

जैसलमेर/पोकरण

सैनी कर्मचारी अधिकारी संस्थान जैसलमेर जिला शाखा एवं पोकरण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आज शाम 5 बजे माली समाज के चामुंडा माताजी मंदिर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों ने वर्ष 2025 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो व माला पहनाकर सम्मानित किया।

29 विद्यार्थियों को मिला सम्मान

समारोह में कुल 29 विद्यार्थियों — जिनमें 17 छात्राएं और 12 छात्र शामिल थे — ने यह सम्मान अर्जित किया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ नखता राम, जिला अध्यक्ष हंसराज सोलंकी, तहसील अध्यक्ष हीराराम, शिक्षाविद गणपत परिहार, शिक्षाविद जेपी सैनी, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी शिव रतन माली, शिक्षाविद जसोल कुमार, अतिरिक्त विकास अधिकारी संजय पवार, भोमराज माली, कलाराम माली, लक्ष्मण राम माली और ओमप्रकाश गहलोत मौजूद रहे।

शिक्षा पर दिया विशेष जोर

जिला अध्यक्ष हंसराज माली ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान में समाज की बालिकाएं पढ़ाई में आगे हैं, जबकि छात्र दूसरे स्थान पर आते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया। शिक्षाविद जेपी सैनी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि समाज में अधिक से अधिक आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनने से ही समाज का वास्तविक विकास संभव है।

लाइब्रेरी विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी

माली समाज द्वारा संचालित लाइब्रेरी के सभी विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। समारोह के अंत में सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments