जिला स्तरीय समारोह में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने किया झंडारोहण, चौगान स्टेडियम में गूंजा देशभक्ति का उत्साह

स्वाधीनता दिवस पर पुलिस बैंड की देशभक्ति धुनों और स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां, विभूतियों एवं वीरांगनाओं का हुआ सम्मान

jaipur-independence-day-chaugan-stadium

स्थान: जयपुर रिपोर्टर: डब्लू गोस्वामी

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जयपुर के चौगान स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली। इस दौरान उन्होंने सभी को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्रीमती विनीता सिंह ने राज्यपाल महोदय का संदेश वाचन किया। इसके बाद स्कूली विद्यार्थियों ने शारीरिक व्यायाम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, वहीं पुलिस बैंड की देशभक्ति धुनों ने माहौल को देशप्रेम से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कला, संस्कृति और समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाली विभूतियों, वीरांगनाओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, लोकसभा सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, नगर निगम जयपुर हैरिटेज की मेयर श्रीमती कुसुम यादव, जिला प्रमुख श्रीमती रमा देवी चौपड़ा, विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुन्द आचार्य समेत अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply