डेस्क : जैसलमेर (पोकरण )
आगामी रामदेवरा मेले को देखते हुए सड़क सुरक्षा की दिशा में भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना शर्मा के नेतृत्व में शहर में सराहनीय पहल शुरू की गई है। रविवार को महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष वंदना शर्मा, सोनू कंवर और अन्य महिलाओं ने नरसिंह तुलसी सेवा संस्थान के युवाओं के साथ मिलकर गायों के गले में रेडियम बेल्ट बांधने का कार्य किया गया ।
गौरतलब है कि रामदेवरा में हर वर्ष लगने वाला मेला लाखों श्रद्धालुओं और यात्रियों को आकर्षित करता है। इस दौरान विशेषकर रात के समय सड़क मार्ग पर गायों के विचरण के कारण दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में रेडियम बेल्ट जैसे प्रतिबिंबित उपकरण गायों की दृश्यता बढ़ाकर दुर्घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
वंदना शर्मा ने नरसिंह तुलसी सेवा संस्थान के समर्पित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्य को “जन-जागरूकता का उत्कृष्ट उदाहरण” बताया।
रेडियम बेल्ट लगाने की इस मुहिम के पीछे सोच है एक जीवन की रक्षा, अनेक परिवारों की मुस्कान। संस्थान के युवाओं ने बताया कि यह मुहिम आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी और अधिक से अधिक गायों को ये बेल्ट पहनाई जाएगी।
यह पहल न सिर्फ पशु कल्याण को बढ़ावा देती है, बल्कि यात्री सुरक्षा, सामाजिक उत्तरदायित्व और जनभागीदारी का भी उत्तम उदाहरण प्रस्तुत करती है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.