Sunday, October 26, 2025
Homeजिला वार खबरेजैसलमेरओरण बचाओ: धरने के छठे दिन जिलेवासियों का जबरदस्त समर्थन, जन आक्रोश...

ओरण बचाओ: धरने के छठे दिन जिलेवासियों का जबरदस्त समर्थन, जन आक्रोश रैली 26 सितंबर को

जैसलमेर। ओरण टीम द्वारा ओरण गोचर तालाबों और खडीन को राजस्व रिकार्ड में दर्ज करवाने के लिए चलाए जा रहे धरने का छठा दिन जोरदार उत्साह के साथ मनाया गया। 26 सितंबर को आयोजित होने वाली ओरण बचाओ जन आक्रोश रैली के लिए श्री कमलभारती जी मंठ बैसाखी के शिष्य श्री नारायण भारती जी ने जिलेवासियों से सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

धरणे में सुमेरसिंह सांवता, कुन्दन सिंह मोकला, भोपालसिंह झलोड़ा, दुर्गसिंह सत्याया, सुजानसिंह सलखा, रेवंतसिंह पारेवर, चतुरसिंह दवाड़ा, अमरसिंह खुहड़ी, अनोपसिंह बडोड़ागांव, मनोहरसिंह मोकला, भोमसिंह भैसड़ा, मानाराम कंडेल, सवाईसिंह राघवा, लिलुसिंह बड्डा, पूर्व प्रमुख अंजना मेघवाल, आनंदसिंह पडिहार, बालभारती जी महाराज, देवीसिंह कोहरा, हाथीसिंह मुलाना, कंवराजसिंह रामगढ़, जुगतसिंह करणोत, मुरलीधर जी खत्री, नरेन्दसिंह रूपसी, प्रेमसिंह सेलत, विरेन्द्रसिंह हाथीसिंह, रतनसिंह, सांवलसिंह भरतसिंह मोकला, तनसिंह भेलाणी सहित कई संगठनों का भरपूर समर्थन रहा।

सैकड़ों लोग धरने में उपस्थित रहे और ओरण की रक्षा तथा प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित करने के लिए एकजुटता दिखाई। आयोजक ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाएँ।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments