रासला में 33 केवी सब स्टेशन तैयार, लेकिन चार माह बाद भी नहीं हुआ शुरू, किसानों में आक्रोश

रासला 33 केवी सब स्टेशन ग्रामीणों की मांग
रासला गांव में तैयार 33 केवी सब स्टेशन चार माह बाद भी नहीं हुआ शुरू

रासला ग्राम पंचायत रासला मुख्यालय पर 33 केवी सब स्टेशन निर्माण कार्य पूर्ण हुए चार माह हो चुके हैं, लेकिन अब तक इसे सुचारू रूप से चालू नहीं किया जा सका है। इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों और किसानों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते यह सब स्टेशन शुरू नहीं हुआ, तो आने वाले सीजन में उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस सब स्टेशन से रासला, नया रासला, सांवता, भोपा, अचला, नया अचला, कराड़ा, लाला, मेहराजोत, बाटयाडो की ढाणी, ईश्वर सिंह की ढाणी, निंबाराम की ढाणी, सोहनसिंह की ढाणी और हिंगोलो की ढाणी सहित करीब 10 गांव और 600 ढाणियों को बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से मिल सकेगी। क्षेत्र में कृषि कार्यों की अधिकता को देखते हुए किसानों को प्रति दिन महज 2-3 घंटे ही बिजली मिल रही है, जिससे फसलों की सिंचाई व कृषि कार्यों में भारी दिक्कतें आ रही हैं।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बार-बार ट्रिपिंग और वोल्टेज की अनियमितता के चलते पंपसेट और अन्य उपकरणों को भी नुकसान हो रहा है। इस कारण किसानों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि आगामी खेती सीजन से पहले इस सब स्टेशन को चालू किया जाए ताकि किसान समय पर अपनी फसलों की देखरेख कर सकें।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो वे विभाग के खिलाफ आंदोलन छेड़ेंगे।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply