गर्मी और उमस से मिली राहत, लाठी में रिमझिम बारिश से खिले चेहरे

इंद्रदेव की मेहरबानी से किसानों को भी मिली उम्मीद की बूँदें

लाठी
पिछले कई दिनों से चिलचिलाती धूप और तेज उमस से जूझ रहे लाठी क्षेत्रवासियों को बुधवार शाम राहत की सांस मिली, जब अचानक मौसम ने करवट ली और इंद्रदेव रिमझिम बारिश के साथ मेहरबान हो गए।

दिनभर तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी के चलते आमजन बेहाल था। तेज़ धूप और लू जैसे हालातों में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए थे। लेकिन जैसे ही शाम के करीब बादलों ने डेरा जमाया और हल्की बारिश शुरू हुई, लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।

बारिश के साथ बहने वाली ठंडी हवाओं ने न केवल उमस भरे मौसम को दूर किया बल्कि वातावरण को भी शुद्ध कर दिया।
शहर की सड़कों और गलियों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक बारिश का आनंद उठाते नजर आए।

सबसे ज्यादा राहत किसानों को मिली, जो पिछले कई दिनों से आसमान की ओर टकटकी लगाए बारिश का इंतजार कर रहे थे।
बारिश भले ही हल्की रही, लेकिन इसे आगामी बुवाई के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है।
किसानों का कहना है कि अगर कुछ और दिन ऐसी ही बारिश होती रही, तो खरीफ की फसलों की शुरुआत सही समय पर हो सकेगी।

गौरतलब है कि क्षेत्र में पिछले कई सप्ताह से लगातार बढ़ती गर्मी के कारण जनजीवन प्रभावित था और खेतों की मिट्टी भी सूखने लगी थी। इस रिमझिम बारिश ने जहां आमजन को राहत दी है, वहीं खेतों को भी कुछ नमी मिली है।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply