लाठी (जैसलमेर)। सरस्वती बाल निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय, लाठी में शिक्षक दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतार खान की अध्यक्षता और वरिष्ठ अध्यापक खुशाल परिहार के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
अवकाश के चलते एक दिन पूर्व आयोजन
प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, लेकिन इस बार बारावफात अवकाश होने के कारण कार्यक्रम 4 सितंबर को आयोजित किया गया। उच्च कक्षा के विद्यार्थियों ने कक्षाध्यापक सलीम जुईया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की पूरी तैयारी की।

गुरुजनों के योगदान पर प्रकाश
कार्यक्रम की शुरुआत व्यवस्थापक खुशाल परिहार ने की, जिन्होंने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जीवन और भारतीय शिक्षा प्रणाली में उनके योगदान पर विचार रखे। वरिष्ठ अध्यापक भाविष शर्मा ने शास्त्रों में गुरु के महत्व को बताते हुए वास्तविक शिक्षा का मर्म समझाया। वहीं, प्रधानाध्यापक सतार खान ने समाज में शिक्षक की गरिमा और शिक्षा की भूमिका पर विस्तृत विचार प्रस्तुत किए।
विद्यार्थियों की प्रस्तुति और सम्मान
बच्चों ने शिक्षक खिंवराज गर्ग के मार्गदर्शन में विद्यालय की साज-सज्जा की और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को रोचक बनाया। विद्यार्थियों ने अपने प्रिय शिक्षकों को उपहार और सम्मान भेंट किए।

विद्यार्थियों ने संभाली जिम्मेदारियाँ
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक का कार्यभार लोकेश सुथार ने संभाला, जबकि विद्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी अब्बास खान ने निभाई। कार्यक्रम में पुष्पा कुमारी, जया सैन, उर्मिला परिहार, महेश सुथार, दिलबर खान सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

