जोधपुर
ग्राम इन्द्रोका नारवा हितकारिणी समिति एवं वीरवर राव अचलदास खीची फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज ग्राम इन्द्रोका में ‘गागरोन गढ़ साका दिवस’ एवं वीरवर राव अचलदास खीची जयंती समारोह का भव्य आयोजन हुआ।
इस अवसर पर श्री श्री 1008 सैनाचार्य स्वामी अचलानन्द महाराज (पीठाधीश्वर अखिल भारतीय सैन शक्ति पीठ), श्री महन्त प्रतापपुरी (गादीपति तारातरा मठ-बाड़मेर, विधायक पोकरण) और अष्टकौशल श्री महन्त नारायण गिरी महाराज (खोखरी माताजी सिद्ध शक्ति पीठ-तिवंरी) का सानिध्य प्राप्त हुआ।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट जन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, रविन्द्र सिंह भाटी, हमीर सिंह भायल, महेन्द्र विश्नोई, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु सिंह राजवी, मारवाड़ राजपूत सभा अध्यक्ष हनुमान सिंह खागटा सहित कई जनप्रतिनिधि व संत महात्मा उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता चक्रवर्ती सिंह जोजावर एवं शक्ति सिंह बांदीकुई रहे जिन्होंने अपने विचार रखे।

ऐतिहासिक संदर्भ
कार्यक्रम संयोजक अभिमन्यु सिंह ने स्वागत भाषण में बताया कि राजस्थान के गौरवशाली इतिहास में गागरोन गढ़ का विशेष स्थान है। सन् 1423 ईस्वी में वीरवर राव अचलदास खीची के नेतृत्व में यहां पहला साका हुआ था। रणभूमि में वीरों ने केसरिया चढ़ाया और रानी पुष्पावती के नेतृत्व में जौहर किया गया।
इसी ऐतिहासिक दिवस की स्मृति में प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है।
आयोजन की सफलता
समारोह को सफल बनाने में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती महेश कंवर, उपसरपंच महेन्द्र सिंह सहित पूरी पंचायत एवं फाउंडेशन सक्रिय रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

