मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जोधपुर आगमन, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

IIT जोधपुर के 11वें दीक्षांत समारोह में लेंगे मुख्य अतिथि के रूप में भाग

जोधपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा आज एक दिवसीय प्रवास पर जोधपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री के आगमन पर जोधपुर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के लिए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं पार्टी पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए राज्यसभा सांसद श्री राजेन्द्र गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल, पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत, उद्योग राज्य मंत्री श्री के.के. विश्नोई, विधायक श्री अतुल भंसाली, श्री देवेंद्र जोशी, श्री बाबू सिंह राठौड़, श्री भैरा राम सियोल, श्री अर्जुन लाल गर्ग, नगर निगम (दक्षिण) की महापौर सुश्री वनिता सेठ, पूर्व जेडीए अध्यक्ष प्रो. महेन्द्र सिंह राठौड़, पूर्व राज्य मंत्री श्री जसवंत सिंह विश्नोई, श्री नारायण लाल पंचारिया, श्री त्रिभुवन सिंह भाटी, श्री राजेन्द्र पालीवाल, श्रीमती ज्योति ज्याणी सहित अनेक नेता उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का जोधपुर एयरपोर्ट पर पारंपरिक रूप से स्वागत करते जनप्रतिनिधि और अधिकारी।

प्रशासनिक स्तर पर संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, आईजी रेंज श्री विकास कुमार, जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल, पुलिस आयुक्त श्री राजेन्द्र सिंह, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) श्री आलोक श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त श्री सिद्धार्थ पालानीचामी, तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी स्वागत के लिए मौजूद रहे।

एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री श्री शर्मा सीधे आईआईटी जोधपुर के लिए रवाना हुए, जहां वे संस्थान के 11वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में वे छात्रों को संबोधित करेंगे और मेधावी विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री का यह दौरा प्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था और नवाचारों को प्रोत्साहन देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply