Sunday, October 26, 2025
Homeजिला वार खबरेनागौर69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (मलखंब) का भव्य शुभारंभ – लाम्पोलाई

69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (मलखंब) का भव्य शुभारंभ – लाम्पोलाई

पादूकलां, लाम्पोलाई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाम्पोलाई में सोमवार को 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (मलखंब) का भव्य उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेड़ता विधायक के प्रतिनिधि अशोक कुमार जुरिया थे, जबकि सीबीईओ रियांबड़ी प्रहलादाराम तानाण ने अध्यक्षता की।

इस अवसर पर गादीपति किन्नर समाज प्रतिनिधि रंजीता बाईजी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मदनराम गोरा, मेड़ता उपनगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोभा लाहोटी, सरपंच श्रीमती केसर देवी सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्यजन उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नागौर उपजिला प्रमुख सोभाराम जयपाल, जिला परिषद सदस्य पुरखाराम भंवरिया, पूर्व उपप्रधान मोहनराज उपाध्याय, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुशील लटियाल, सरपंच प्रतिनिधि शिवदयाल लटियाल और अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह चारण भी मौजूद रहे।

प्रतियोगिता और उद्घाटन:
कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक अनिल कुमार टाक ने बताया कि इस बार 17 एवं 19 वर्ष वर्ग के छात्र-छात्राओं की 19 टीमें भाग ले रही हैं। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता की भावना को भी मजबूत बनाते हैं।

मेड़ता नगपालिका अध्यक्ष श्रीमती सोभा लाहोटी ने कहा कि खेलों से युवाओं में अनुशासन और आत्मविश्वास का विकास होता है। नागौर उपजिला प्रमुख सोभाराम जयपाल ने बताया कि ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को जिला व राज्य स्तर तक पहचान दिलाने का माध्यम बनते हैं।

प्रतिभागियों और संचालन:
सरपंच प्रतिनिधि शिवदयाल लटियाल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के निरंतर प्रयासों की जानकारी दी। पूर्व उपप्रधान मोहनराज उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा खेलों के बिना अधूरी है, जबकि किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मदनराम गोरा ने जीत-हार से ऊपर उठकर खेल भावना का पालन करने का संदेश दिया।

कार्यवाहक प्रधानाचार्य यशवंत सिंह रावत ने विद्यालय को प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिलने पर खुशी जताई और कहा कि इससे ग्रामीण अंचल में खेलों की नई ऊर्जा का संचार होगा। मंच संचालन राधा कुमारी एवं कमला प्रजापत ने किया, जबकि प्रतियोगिता का संचालन शारीरिक शिक्षक मोहनराम डांगा ने संभाला।

प्रतियोगिता में शिक्षक, स्टाफ, विद्यार्थी और ग्रामीणों की बड़ी संख्या उपस्थित रही। आयोजन में दयाराम भांभू, नेमाराम लटियाल, रामेश्वरलाल भांभू, तिलोक उपाध्याय, अमरचंद जांगिड, तुलछाराम सांगवा, राजकुमार बावरी, सूखदेव बावरी, सुगनाराम लटियाल, नंदलाल जांगिड, बंसत कुमार पंचारिया, अशोक लटियाल, रामकिशोर सांगवा, महेंद्र, दुर्गा, प्रसाद, राजेश लटियाल, शारीरिक शिक्षक बलदेवराम जयपाल, बाड़मेर प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार सहित कई लोग शामिल हुए।

69वीं जिला स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments