भैरुन्दा/डेगाना। सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम पंचायत बिखरनिया कला में विशाल ग्राम सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 19 विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया और मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया।
एक ही छत तले मिला योजनाओं का लाभ
शिविर प्रभारी नंदकिशोर टाक (सहायक विकास अधिकारी, पंचायत समिति भैरुन्दा) के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, ऊर्जा विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्राम विकास एवं पंचायतीराज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राजस्व, खाद्य सुरक्षा, श्रम, होम्योपैथिक, पशुपालन विभाग और लीड बैंक सहित 19 विभागों की टीमें सक्रिय रही।
ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई और पात्र व्यक्तियों को तत्काल लाभान्वित किया गया।

विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी
कार्यक्रम में डेगाना विधायक अजय किलक ने शिरकत की और ग्रामीणों से संवाद कर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं, एसडीएम मोहन चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को प्राथमिकता से सुना और हल किया जाए।

प्रशासनिक अधिकारियों की सहभागिता
इस अवसर पर तहसीलदार सतीश राव, सरपंच प्रतिनिधि भींया राम लोमरोड समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को “सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही छत तले” उपलब्ध कराकर राहत पहुंचाई गई।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

