स्थान: पादूकलां (नागौर)
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी गुलाबपुरा भीलवाड़ा पहुंचने पर भाजपा नेता सुरेश मेवड़ा के सानिध्य मे उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का दुपटा एवं बुका देकर स्वागत अभिनन्दन किया भाजपा नेता सुरेश मेवड़ा ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से मिलकर जल्द अपने क्षेत्र पादूकलां से मेवड़ा,पालियास बिखरनिया कलां जाने वाली रोड़ ख़राब होने के कारण जल्द रोड का कार्य चालू करने का बोलाकर आमजन की समस्या से अवगत कराया इस अवसर पर भाजपा नेता सुरेश मेवड़ा युवा नेता जस्साराम छार हुकमीचंद पंचारिया,दिनेश पाराशर,बाबूलाल गोड़,ओमप्रकाश तिवाड़ी, जयलाल मीणा, कैलाश नागला सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित थे
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.