स्थान: थांवला
रिपोर्टर: गिरधारी लाल प्रजापति
कंकेड़िया थांवला भैरुनाथ मैले के पावन स्थल पर रविवार को एक विशेष मानवता सेवा कार्य सम्पन्न हुआ। गो रक्षा दल टीम थांवला, टेक्सटाईल ग्रुप किशनगढ़ और राजस्थानी गैर मण्डली हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों के लिए शीतल जल सुविधा का शुभारंभ किया गया।
श्रद्धालुओं को मिली राहत
इस सेवा कार्य से तीर्थयात्रियों और ग्रामीणों को स्वच्छ व ठंडा पानी उपलब्ध हो सकेगा। व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने कहा कि इस प्रकार की पहल से धार्मिक यात्राएं और अधिक सुगम व सुखद बन जाती हैं।
आयोजकों ने रखी अपनी बात
गो रक्षा दल टीम थांवला के प्रमुख शैलन्द्र उपाध्याय ने कहा कि “जनसेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है, यह सुविधा समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है।”
टेक्सटाईल ग्रुप किशनगढ़ से जुड़े श्री कृष्ण चंद जैन ने बताया कि समाज के हर वर्ग के सहयोग से यह सेवा कार्य संभव हुआ है। वहीं हैदराबाद की राजस्थानी गैर मण्डली ने भी इसमें सक्रिय भागीदारी निभाई।

ग्रामीणों की सराहना
स्थानीय ग्रामीणों व भक्तों ने इस पहल को प्रेरणादायक बताया और भविष्य में अन्य धार्मिक स्थलों पर भी ऐसी सुविधाएं शुरू करने की अपेक्षा जताई। कार्यक्रम में कई सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

