Tuesday, August 19, 2025
Homeजिला वार खबरेनागौरनागौर: सोलर प्लांट पर चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

नागौर: सोलर प्लांट पर चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

पादूकलां (नागौर)। संवाददाता

जिला नागौर में पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा (IPS) के निर्देशों की पालना में पादूकलां थाना पुलिस व डीएसटी मेड़तासिटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोलर प्लांट पर चोरी करने के प्रकरण का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त एक पिकअप गाड़ी भी जब्त की गई है।

घटना का विवरण

दिनांक 10 अगस्त 2025 को प्रार्थीया बुद्ध कंवर पत्नी चन्द्रवीर सिंह निवासी मेड़ास (तहसील रियांबड़ी, जिला नागौर) ने थाना पादूकलां में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी फर्म मै. चारभुजा सोलर के तहत ग्राम बडायली में लगे कुसुम योजना के 1 मेगावाट सोलर प्लांट में रात्री के समय अज्ञात चोर घुस गए। चोरों ने ट्रांसफार्मर (क्षमता 1250 KVA, SR-NO-8962, मेक यूनाइटेड ट्रांसफार्मर) को तोड़कर उसमें से ऑयल, कॉपर, पीतल, एसी केबल, डीसी केबल और अन्य उपकरण चोरी कर लिए। चोरी से हुए नुकसान का अनुमान लगभग 45 लाख रुपये लगाया गया।

पुलिस की कार्रवाई

मामला दर्ज होते ही डीएसटी प्रभारी उ.नि. विजय सिंह एवं अनुसंधान अधिकारी सीताराम हैडकाणी मय टीम ने विभिन्न स्थानों पर दुकानों, टोल नाकों व घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी व आसूचना संकलन से संदिग्ध पिकअप आरजे 14 जीएच 2083 की पहचान हुई।

तत्पश्चात पुलिस ने ब्यावर क्षेत्र में दबिश देकर तीन संदिग्धों को डिटेन किया और पूछताछ में उनका नाम सामने आया —

  1. भैरू पुत्र हरजीराम (32 वर्ष), निवासी पीथा मगना का बाडीया, थाना ब्यावर सदर
  2. साबुदीन पुत्र नैना (27 वर्ष), निवासी पीथा मगना का बाडीया, थाना ब्यावर सदर
  3. नेमसिंह पुत्र मंगलसिंह (32 वर्ष), निवासी फता खेड़ा, थाना बार जिला ब्यावर

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया तथा माल बरामदगी हेतु पीसी रिमांड लिया गया है।

तरीका-ए-वारदात

आरोपीगण रात के समय अपने वाहन पिकअप को सोलर प्लांट व ट्रांसफार्मर के पास खड़ा कर उसमें से ऑयल, कॉपर और कीमती सामान निकालकर चोरी किया करते थे।

बरामदगी

  • वाहन पिकअप आरजे 14 जीएच 2083

संयुक्त पुलिस टीम

  • श्री विजय सिंह, उ.नि. प्रभारी डीएसटी टीम मेड़ता सिटी
  • श्री कमलकिशोर, श्री रामकिधन, श्री कालूराम, श्री बलदेवराम, श्री नरेश (डीएसटी टीम सदस्य)

Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments