स्थान: जोधपुर | रिपोर्टर: अभिषेक सैन
उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के “स्वच्छता पखवाड़ा 2025” (1 से 15 अक्टूबर) के तहत शनिवार को रेलवे स्टेशन फलोदी पर विशेष सफाई एवं पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के निर्देशन में स्टेशन अधीक्षक पुखराज और स्टेशन सुविधा प्रबंधक श्रवण राम चौधरी के नेतृत्व में यह अभियान संचालित हुआ।
स्टेशन परिसर में की गई गहन सफाई
इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, पटरियों, रेलवे कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों की गहन सफाई की।
रेलवे कर्मियों ने यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया और “स्वच्छ रेलवे, सुरक्षित यात्रा” का संदेश दिया।
बुकिंग कार्यालय, आरपीएफ परिसर और आरडीआई परिसर में भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया।

पौधारोपण से जोड़ा पर्यावरण संरक्षण का संदेश
सफाई के साथ-साथ स्टेशन परिसर और कॉलोनी में छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए।
इस पहल का उद्देश्य हरित वातावरण, स्वच्छ परिवेश और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना रहा।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल स्वच्छता पर बल देता है बल्कि समाज में पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना भी जागृत करता है।
मंडल स्तर पर जारी है स्वच्छता पखवाड़ा
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जोधपुर मंडल पर स्वच्छता पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
इनका उद्देश्य यात्रियों को स्वच्छ, हरित और सुखद यात्रा वातावरण उपलब्ध कराना है।
रेलवे प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे भी स्वच्छता अभियान में सहभागी बनें और सफाई को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

