बौंली (सवाई माधौपुर) संवाददाता — दीपक गिरी
नई किरण-नशा मुक्ति केंद्र के तहत शुक्रवार को बौंली के राजकीय महाविद्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
नशे से बढ़ता है घर में क्लेश और अपराध
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गुलाबचंद मीणा ने विशेष व्याख्यान देते हुए कहा कि नशे के कारण आर्थिक और शारीरिक नुकसान के साथ-साथ घर-परिवार में क्लेश बढ़ता है। उन्होंने चेताया कि नशा समाज में आपराधिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देता है।

समाज पर नशे का बुरा प्रभाव
नोडल अधिकारी शक्ति सिंह सिसोदिया ने बताया कि आज के समय में नशे के कई रूप समाज को प्रभावित कर रहे हैं, जिनका दुष्परिणाम आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड़ सकता है।
तंबाकू, शराब और जुए से दूरी की सलाह
सहायक आचार्य धारा सिंह मीणा ने विद्यार्थियों को तंबाकू, शराब, जुआ, ऑनलाइन फ्रॉड और एनर्जी ड्रिंक जैसी हानिकारक आदतों से दूर रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम में केसंता मीणा, शंकर लाल मीणा, रामेश्वर मीणा, विजय कुमार मीणा, शंकर लाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.