बौंली (सवाई माधोपुर),
रिपोर्टर: दीपक गिरी |
बौंली क्षेत्र की निमोद राठौद ग्राम पंचायत स्थित शिव मंदिर परिसर में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बनास नदी से कलश पूजन और यात्रा के साथ हुई, जिसमें ग्रामीणों की भारी भागीदारी रही।

कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का जनसैलाब
गुरुवार को प्रातः बनास नदी से विधिवत पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। ग्राम प्रधान कृष्ण पोसवाल ने धर्म ध्वजा लेकर कलश यात्रा का नेतृत्व किया। विशेष बात यह रही कि ग्रामीणों ने प्रधान को घोड़ी पर विराजमान कर फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।
शिव मंदिर परिसर में होंगे धार्मिक अनुष्ठान
कलश यात्रा के बाद शिव मंदिर परिसर में हवन-कुंडों में आहुति दी गई और सहस्त्रघट आयोजन की तैयारियां की गईं। यह आयोजन दो दिन तक चलेगा, जिसमें विभिन्न धार्मिक क्रियाएं एवं भजन संध्याएं प्रस्तावित हैं।

गणमान्य अतिथि रहे मौजूद
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधान कृष्ण पोसवाल उपस्थित रहे। उनके साथ भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुंदर गुर्जर, भूपेंद्र राजोरा और तुलसीराम गुर्जर की उपस्थिति भी रही, जिनका आयोजकों द्वारा विशेष स्वागत किया गया।
धार्मिक आयोजन के इस शुभ अवसर पर पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला और ग्रामीणों ने इसे धार्मिक एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.