स्थान – हिण्डोली, बूंदी / रिपोर्टर ~ कमलेश शर्मा
हिण्डोली क्षेत्र के चैनपुरिया गांव में शनिवार को बड़ा हादसा उस समय हो गया जब शटडाउन के दौरान ट्रांसफार्मर पर कार्य करते एक प्राइवेट कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया। घायल को तुरंत निजी वाहन से हिण्डोली अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
ट्रांसफार्मर पर चल रहा था मरम्मत कार्य
जानकारी के अनुसार चैनपुरिया में विद्युत विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य किया जा रहा था। इस कार्य के लिए लाइनमैन ने शटडाउन लिया था, लेकिन कार्य के दौरान अचानक लाइन में करंट दौड़ गया, जिससे एक निजी कंपनी का कर्मचारी झुलस गया।
शटडाउन के बावजूद कैसे लौटी बिजली?
स्थानीय लोगों और कर्मचारियों का कहना है कि जब ट्रांसफार्मर पर कार्य किया जा रहा था, उस समय विधिवत रूप से शटडाउन लिया गया था। ऐसे में सवाल उठता है कि किसके आदेश पर शटडाउन को अचानक वापस लिया गया?
विधुत विभाग के अधिकारी मौन
घटना को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। न तो शटडाउन के दौरान सुरक्षा के मानकों का पालन हुआ और न ही जिम्मेदार अधिकारियों ने जवाबदारी ली।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.