खंडेला (सीकर) राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर खंडेला में पुलिस प्रशासन की ओर से ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों, पुलिसकर्मियों एवं शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
दौड़ पुलिस थाना खंडेला से शुरू होकर राई का नाला चौराहा, पलसाना रोड चौराहा होते हुए पुलिस थाने के सामने संपन्न हुई। दौड़ के समापन पर डीप्टी इंसार अली ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता और आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में डीप्टी इंसार अली, सीआई इंद्र प्रकाश यादव, एएसआई धन्नालाल, फूलचंद, सोहनलाल, हेड कांस्टेबल राजेश, अमरचंद, ओमप्रकाश, कांस्टेबल कन्हैयालाल, भोलाराम, सुरेश, सरवन, राजेश, पुष्पेंद्र, बहादुर, हरलाल सहित पुलिस स्टाफ, स्कूली विद्यार्थी, सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, प्राचार्य सरवन नेहरा, सुरेंद्र जैन, किशन सोनी एवं नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर राजस्थान पुलिस की विशेष पहल के रूप में सभी थाना स्तर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य देश में एकता, समरसता और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत बनाना रहा।

Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

