सूरतगढ़, राजस्थान
राजकीय महाविद्यालय, सूरतगढ़ की बेटियों ने श्रीगंगानगर के अग्रवाल महाविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय को परास्त कर टीम ने प्रथम स्थान और चल वैजयंती ट्रॉफी अपने नाम की।

टीम में आईना, नीलम, मोनिका स्वामी, प्रिया सोनी और तनीषा सचदेवा शामिल थीं। एकल प्रतिस्पर्धा में आईना ने प्रथम और नीलम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आईना, नीलम और तनीषा का चयन वेस्ट जोन टूर्नामेंट के लिए हुआ है जो अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर सूरत, गुजरात में आयोजित होगा।
विश्वविद्यालय आब्जर्वर के रूप में रामसिंह सेंगर (बीकानेर) और टीम रेफरी के रूप में चंद्रशेखर, महेश कुमार शर्मा तथा सिक्का जी उपस्थित रहे। टीम के कोच अजय कुमार ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बधाई दी। टीम मैनेजर के रूप में डॉ. अन्तर्यामी कौशिक उपस्थित रहे।
प्राचार्य डॉ. कमलजीत सिंह, छात्र परामर्शदात्री समिति के संयोजक डॉ. गुरजीत सिंह बाजवा, IQAC चेयरमैन डॉ. जयंत मल्होत्रा, खेल समिति प्रभारी डॉ. महबूब मुगल एवं समस्त संकाय सदस्यों ने टीम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

