सूरतगढ़ की प्रतिभाशाली बेटी अनन्या मोटियार ने नेपाल के पोखरा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताइकॉन्डो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उनकी इस अद्भुत उपलब्धि पर कार्यक्रम के मंच से उन्हें ₹31,000 का सम्मान-चेक प्रदान किया गया, जो पूरे समारोह का सबसे गौरवपूर्ण क्षण रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मोहम्मद आसिफ़ अंसारी मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों और युवाओं को कानूनी अधिकारों, विधिक जागरूकता और न्याय प्रक्रिया से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर प्रेरक मार्गदर्शन दिया।
समारोह के दौरान GK क्विज़ के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। बच्चों की तेज सोच, ज्ञान और आत्मविश्वास ने उपस्थित दर्शकों को प्रभावित किया।
इसी क्रम में Canvas of Dreams प्रतियोगिता के विजेताओं की मनमोहक कलाकृतियों ने सभागार में रचनात्मकता का अनोखा रंग भर दिया। बच्चों की कला, उनकी कल्पना और नवाचार ने यह साबित कर दिया कि सूरतगढ़ केवल शिक्षा नहीं, बल्कि रचनात्मक ऊर्जा का भी केंद्र है।

एक ही मंच पर ताइकॉन्डो का अंतरराष्ट्रीय मेडल, क्विज़ चैंपियंस की उपलब्धियाँ, और Canvas of Dreams की कला—तीनों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय बना दिया।
इस अवसर पर हर्ष शिक्षा ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनिल धानूका और प्राचार्य डॉ. ए.पी. सिंह ने अपने वक्तव्यों में कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला और मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। डॉ. सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को बड़ा मंच देकर उनके सपनों को पंख देने का काम करते हैं।
मुख्य अतिथि न्यायाधीश मोहम्मद आसिफ़ अंसारी की प्रेरणादायक उपस्थिति के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में तालुका विधिक सेवा समिति के पैनल अधिवक्ता तुषार कामरा, पैरा लीगल वॉलंटियर राजेश पारीक, तालुका सचिव प्रभात पारीक सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
यह आयोजन केवल एक समारोह नहीं, बल्कि सूरतगढ़ की प्रतिभा, मेहनत और अंतरराष्ट्रीय सफलता का उत्सव बनकर इतिहास में दर्ज हो गया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

