पादूकलां के निकटवर्ती ग्राम पंचायत माण्डल जौधा की अजोध्या देवी गौशाला में शुक्रवार को एक प्रेरक और सुंदर दृश्य देखने को मिला। समाजसेवी पुखराज वैष्णव ने अपने जन्मदिन को लोककल्याणकारी और प्रेरणादायी बनाते हुए गौशाला में उपस्थित सभी गायों को लापसी का प्रसाद खिलाया।
पुखराज वैष्णव ने कहा कि जन्मदिन जैसे खास दिन पर सेवा और दान का संकल्प लेना समाज के लिए एक मिसाल बन सकता है। इस अवसर पर गांव के कई युवा और ग्रामीण भी पहुंचे और पूरे उत्साह के साथ सेवा में हाथ बंटाया। गौशाला में मौजूद सभी गायों को प्रेमपूर्वक लापसी खिलाई गई।
इस कार्यक्रम में गुदड़सिंह राठौड़, घेवरराम गढ़वाल, श्रीनिवास कुड़िया, गोपालराम छाबा, रामकुमार गढ़वाल, पवन गढ़वाल, भीयाराम मेघवाल, राजू, रवि, अविनाश, मुकेश, मोतीराम सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने गौसेवा को श्रेष्ठ कर्म बताया और पुखराज वैष्णव के इस पुण्य प्रयास की सराहना की।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला में समय-समय पर सेवात्मक गतिविधियां होती रहती हैं, लेकिन जन्मदिन के अवसर पर गायों को लापसी खिलाना विशेष रूप से प्रेरक है और युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करता है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

