पीसांगन (अजमेर)
ओमप्रकाश चौधरी
पीसांगन पुलिस ने भटसूरी गांव से 6 साल पहले चोरी हुए ट्रैक्टर मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस प्रकरण में चौथे आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि वर्ष 2019 में पप्पूराम गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनका ट्रैक्टर घर के बाहर से चोरी हो गया है। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पहले ही तीन आरोपितों—जगदीश गुर्जर (भटसूरी), छगनाराम गुर्जर (हमड़ाई गांव, रास थाना) और ट्रैक्टर खरीददार रईश खान (थैबो की ढाणी, फलसूंड, जैसलमेर)—को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
पुलिस ने अब फरार चल रहे चौथे आरोपित भंवरलाल गुर्जर (गुजरो का बास, गुड़ा हमड़ाई, रास थाना) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित ने शौक और मौज-मस्ती के लिए चोरी करने की बात कबूल की है।
छह साल बाद इस केस का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी प्रहलाद सहाय, हैड कांस्टेबल महेश कुमार, कांस्टेबल राजेंद्र थांकण, शाहरुख खान, शोभाराम जाखड़, गोपाललाल और दिनेश चौधरी शामिल रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

