रियाँबड़ी
संतोष आदर्श विद्या मंदिर के नौ प्रतिभाशाली छात्रों ने जिमनास्टिक खेल में जिला स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश किया है। संस्था के शारीरिक शिक्षक खेमराज टेलर ने बताया कि यह लगातार दूसरा वर्ष है जब विद्यालय के खिलाड़ी राज्य स्तर तक पहुँचे हैं।
खिलाड़ियों ने जीते मेडल और ट्रॉफी
चयनित खिलाड़ियों में युवराज वैष्णव, अमित राव, खुशाभ टेलर, जतिन टेलर, नमन बगेरिया, रेहान मोहम्मद, तरुण डाबिया, खुशहाल कंकड़वा और विवेक सैनी शामिल हैं। इन सभी ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। टीम को सामूहिक विजेता ट्रॉफी भी प्रदान की गई।
सिरोही में देंगे प्रदर्शन
अब ये खिलाड़ी 1 से 7 अक्टूबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वरूपगंज (सिरोही) में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नागौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सम्मान और प्रोत्साहन
इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित प्रार्थना सभा में निदेशक श्याम रुनवाल ने शारीरिक शिक्षक खेमराज टेलर का साफा और माल्यार्पण कर सम्मान किया। वहीं खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
संस्था का खेलों में निरंतर योगदान
संस्था अध्यक्ष कैलाश चंद नागर ने बताया कि इस सत्र में अब तक 136 विद्यार्थी क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन और शतरंज जैसे खेलों में भाग ले चुके हैं। अभी चतुर्थ समूह के टूर्नामेंट बाकी हैं, जिनमें भी विद्यालय के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

