पादू कलां/नागौर
राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) ब्लॉक रियां बङी की नई कार्यकारिणी 2025-26 का चुनाव पादू खुर्द स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ। पर्यवेक्षक गोपाल सिंह चारण एवं चुनाव अधिकारी रामगोपाल दाधीच के निर्देशन में हुए इस चुनाव में रामकिशोर पिचकिया को सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया।
कार्यक्रम में रेसला जिला अध्यक्ष चेनाराम भादू और जिलामंत्री मेघाराम तांडी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष ने संगठन की मजबूती और शिक्षकों के हितों को लेकर रेसला की भूमिका पर प्रकाश डाला।
नई कार्यकारिणी
- ब्लॉक अध्यक्ष: रामकिशोर पिचकिया
- ब्लॉक मंत्री: गोपीचंद पारीक
- सभा अध्यक्ष: रामदेव उड़द
- कोषाध्यक्ष: शिवाजी राम डांगा
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष: प्रियदर्शी
- उपाध्यक्ष: हनुमान घांची, मदन लाल भदाल
- महिला मंत्री: संजू लता
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चेनाराम भादू और ब्लॉक अध्यक्ष रामकिशोर पिचकिया ने आयोजन समिति के मुख्य जिम्मेदार गंगाराम लटियाल और रामप्रकाश डांगा को कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

विशेष उपस्थिति
रामचंद्र लटियाल, रणजीत ईनाणिया, सुगनाराम घटियाला, मंगलाराम कमेङिया, रामेश्वर लाल भरोला, किशोर घटियाला, निर्मल कुमार शर्मा, मनोहर लाल प्रजापत, रामदेव गारू, संजय कुमार, रुपाराम सहित अनेक शिक्षकों व गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

