पीसांगन
अवैध रूप से गैस रिफलिंग कर चोरी करने के मामले में फरार चल रहे वार्ड पंच को पीसांगन पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
छह माह से फरार वार्ड पंच गिरफ्तार
पीसांगन पंचायत समिति के मकरेड़ा ग्राम पंचायत वार्ड 8 के वार्ड पंच रामलाल उर्फ रामू देवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह पिछले छह माह से अवैध गैस रिफलिंग के मामले में फरार चल रहा था।
अवैध रिफलिंग से बड़ा खतरा
थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि 27 मार्च को मांगलियावास थाना क्षेत्र में पुलिस और रसद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से 422 किलोग्राम हिपो गैस सिलेंडरों से 19 किलोग्राम कॉमर्शियल सिलेंडरों में गैस रिफलिंग करते हुए पकड़ा गया था। यह काम सुरक्षा मानकों की अवहेलना कर मानव जीवन को जोखिम में डालकर किया जा रहा था।
तीन आरोपित पहले ही गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है —
- सीताराम माली (बिसुन्दनी, सावर)
- कालूराम उर्फ रामलाल चौधरी (मकरेड़ा)
- राजेंद्र सिंह उर्फ राजू रावत (केसरपुरा)
अब पुलिस ने फरार आरोपी रामलाल उर्फ रामू देवासी को भी दबोच लिया है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
सरकार का सख्त अभियान
राज्य सरकार के आदेश पर अवैध तेल चोरी और गैस रिफलिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पीसांगन पुलिस टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

