पादूकलां
कस्बे के मेवड़ा रोड स्थित विश्वकर्मा भवन परिसर में विश्वकर्मा पूजा दिवस 2025 बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव से मनाया गया। सुबह से ही कस्बे में विशेष उत्साह देखने को मिला। फल और मिठाइयों की खरीदारी के लिए बाजार दिनभर रौनक से भरे रहे।
स्थानीय लोगों ने अपने-अपने वाहनों, लोहे के औजारों और मशीनों की विधिवत पूजा-अर्चना की और मिठाइयां बांटी। डेकोरेशन, आरा मशीन, आटा चक्की सहित कस्बे की विभिन्न दुकानों और कार्यस्थलों पर भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा संपन्न हुई। शाम को पंडितों द्वारा विधिविधान से हवन-पूजन कराया गया और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। रंग-बिरंगी रोशनी से सजे पंडाल आकर्षण का केंद्र बने रहे और भक्ति गीतों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर देवीलाल जांगिड़ ने विधिविधान से पूजा कर समाजजनों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को ब्रह्मांड का प्रथम शिल्पी और इंजीनियर माना जाता है। शिवजी जांगिड़ ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा ने देवताओं के लिए अस्त्र-शस्त्र, भवन और मंदिरों का निर्माण किया था। इस दिन शिल्पकार, कलाकार, बुनकर और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।
कार्यक्रम में देवीलाल जांगिड़, शिवजीराम जांगिड़, अनिल जांगिड़, कालू जांगिड़, ललित जांगिड़, दिनेश बेड़ा, दीपेंद्र सिंह, युवराज सिंह, मीनाक्षी जांगिड़, शिवराज सिंह, यदीप जांगिड़, नक्श जांगिड़ और नसाराम गोरा सहित बड़ी संख्या में जांगिड़ समाज के नागरिक मौजूद रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

