राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: डीडवाना-कुचामन को मिली नई एसपी, हनुमान प्रसाद मीणा का जयपुर तबादला

श्री मति रिचा तोमर
📍 डीडवाना, राजस्थान  🖊 रिपोर्टर: जयप्रकाश शर्मा 

राजस्थान सरकार ने शनिवार रात एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 12 IAS, 91 IPS और 142 RAS अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस तबादले की लिस्ट में कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों सहित उच्च स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

डीडवाना पुलिस अधीक्षक का तबादला, नई एसपी बनीं रिचा तोमर

डीडवाना-कुचामन जिले के पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा का तबादला कर उन्हें जयपुर शहर पश्चिम पुलिस उपायुक्त (DCP West, Jaipur Commissionerate) नियुक्त किया गया है।

वहीं, झालावाड़ से ट्रांसफर होकर IPS अधिकारी श्री मति रिचा तोमर को डीडवाना-कुचामन का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था में लाया जा रहा नया तेवर

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल कानून व्यवस्था को और मजबूत करने, पुलिसिंग को तेज़ और जवाबदेह बनाने तथा अफसरों के कार्यक्षेत्र में विविधता लाने के मकसद से किया गया है।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply