फुलेरा (हेमन्त शर्मा)।
फुलेरा नगरपालिका की लापरवाही से आमजन परेशान है। वार्ड नं. 09 की पार्षद आशा सैनी ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी सांभरलेक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सड़क, पानी और रोशनी जैसी मूलभूत समस्याओं पर नाराज़गी जताई।
नगरपालिका व जलदाय विभाग की उदासीनता
पार्षद सैनी ने बताया कि नगरपालिका में अधिशाषी अधिकारी अस्थाई रूप से कार्यरत हैं, वहीं पिछले दो वर्षों से जेईएन (JEN) का पद रिक्त पड़ा है। इसके चलते नगर के विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं।
कर्मचारियों द्वारा कार्यों को “टेण्डर लंबित होने, स्टोर में सामान उपलब्ध नहीं होने अथवा उच्च अधिकारियों से बात करने” के नाम पर टाल दिया जाता है।
खाद्य सुरक्षा सूची से गरीब परिवार बाहर
पार्षद ने आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार के आदेशों के बावजूद घरेलू कामकाजी महिलाओं को खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल नहीं किया जा रहा है। पात्र परिवारों के दस्तावेज़ों पर अनावश्यक आपत्तियाँ लगाई जा रही हैं। यदि 31 अगस्त तक पोर्टल बंद हो गया तो कई गरीब परिवार योजना से वंचित रह जाएंगे।
सड़क, नाले और पानी सप्लाई की समस्या
फुलेरा की सड़कों की हालत जर्जर है, नालों की सफाई नहीं हो रही और स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से बंद पड़ी हैं। जलदाय विभाग में भी पिछले दो साल से जेईएन का पद रिक्त है। इस कारण हालात और बिगड़ गए हैं। वर्तमान में शहरवासियों को 8–10 दिन में केवल एक बार पानी सप्लाई मिल रहा है। सहायक अभियंता को कई बार लिखित शिकायतें देने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।
उपखंड अधिकारी का आश्वासन
ज्ञापन प्राप्त कर उपखंड अधिकारी ने पार्षद सैनी को आश्वस्त किया कि संबंधित विभागों से वार्ता कर जल्द समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र परिवार को खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा और आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

