Monday, October 27, 2025
Homeजयपुरफुलेराफुलेरा में ट्रेनों का ठहराव और MST सुविधा बहाल करने की मांग,...

फुलेरा में ट्रेनों का ठहराव और MST सुविधा बहाल करने की मांग, रेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन

फुलेरा/जयपुर (हेमन्त शर्मा)। फुलेरा क्षेत्र के दैनिक रेल यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को लेकर व्यापार महासंघ फुलेरा और दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत फुलेरा का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिला। जयपुर आगमन पर मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें फुलेरा जंक्शन पर बंद पड़ी ट्रेनों का ठहराव और मंथली सीजन टिकट (MST) सुविधा बहाल करने की मांग प्रमुख रही।

कोविड काल में बंद हुई सुविधाएँ

ज्ञापन में कहा गया कि कोविड काल के दौरान फुलेरा जंक्शन पर कई ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था। इनमें खासकर बिलासपुर एक्सप्रेस, राजकोट एक्सप्रेस और नागपुर एक्सप्रेस का ठहराव शामिल है। प्रतिनिधिमंडल ने इन ट्रेनों का ठहराव तत्काल बहाल करने की मांग की।

MST सुविधा लागू करने की मांग

यात्रियों ने बताया कि कोविड के दौरान बंद की गई MST सुविधा फिलहाल केवल आगरा फोर्ट एक्सप्रेस और जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस तक सीमित है। जबकि मार्च 2023 में रेलवे बोर्ड ने मुख्यालय जगतपुरा को उपयुक्त ट्रेनों में MST सुविधा बहाल करने के निर्देश दिए थे। प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि इस सुविधा को सभी ट्रेनों में पुनः लागू किया जाए ताकि नियमित यात्रियों को राहत मिल सके।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे सदस्य

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में संघ अध्यक्ष अशोक वासदेव, व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा, वरिष्ठ कानूनी सलाहकार मुकेश सेन, आलोक तिवारी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

यह पहल फुलेरा क्षेत्र के लाखों दैनिक रेल यात्रियों की आवाज़ को मंत्रालय तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यदि मांगे पूरी होती हैं तो यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments