हाबूर स्कूल हादसे के पीड़ित परिवार को मिले झालावाड़ जैसी राहत: उम्मेद सिंह तंवर

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया हादसा स्थल का दौरा, सरकार से आर्थिक सहायता और नौकरी की मांग

📍 जैसलमेर

जैसलमेर ज़िले के पुनमनगर हाबूर गांव में बालिका विद्यालय के गेट का पीलर गिरने से छात्र अरबाज की हुई दर्दनाक मौत पर जिला कांग्रेस कमेटी ने गहरा दुख जताया है। जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने मृतक छात्र के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की और प्रशासन से झालावाड़ स्कूल हादसे की तर्ज़ पर मुआवजा देने की माँग की।

तंवर ने दुर्घटना स्थल का मुआयना कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मृतक अरबाज एक लोक कलाकार मेरासी परिवार से था, जो पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। 2021 में उसके पिता की भी मृत्यु हो चुकी है।


“झालावाड़ जैसे मुआवज़े की मांग जायज़”

जिला कांग्रेस प्रवक्ता रुधदान झीबा ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में एक शिक्षक भी घायल हुए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर झालावाड़ हादसे के पीड़ितों को सरकार राहत दे सकती है, तो जैसलमेर के पीड़ित परिवार इससे वंचित क्यों रहें?

उम्मेद सिंह तंवर ने स्पष्ट रूप से कहा कि पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और एक परिजन को सरकारी या संविदा नौकरी दी जानी चाहिए।


सभी स्कूल भवनों का तत्काल निरीक्षण हो

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से यह भी मांग की कि जिले के सभी स्कूल भवनों की भौतिक स्थिति का तत्काल निरीक्षण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि PWD, पंचायत समिति, नगर परिषद, सिंचाई और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर रिपोर्ट मंगवाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।


कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल रहा मौजूद

घटना स्थल पर उम्मेद सिंह तंवर के साथ कांग्रेस के कई पदाधिकारी मौजूद थे, जिनमें महासचिव रूपचंद सोनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुन्दन प्रजापत, पंचायत समिति सदस्य हाथीसिंह, और पदमाराम शामिल थे।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply