शिक्षा क्षेत्र में समाज के भामाशाहों की पहल, संत ओमजी महाराज ने दिए ₹11,000
पोकरण,
पुष्करणा ब्राह्मण समाज द्वारा पोकरण में स्थित पुष्करणा भवन में एक आधुनिक सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी का भव्य शुभारंभ किया गया। यह लाइब्रेरी समाज के भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से विद्यार्थियों की शिक्षा में गुणवत्ता और सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

विद्यार्थियों को मिलेगा अध्ययन का श्रेष्ठ वातावरण
इस नवस्थापित ज्ञान केंद्र में विद्यार्थियों के लिए आधुनिक अध्ययन व्यवस्था के तहत सुव्यवस्थित बैठक, कंप्यूटर, वाई-फाई, इनवर्टर आदि प्रमुख सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी विद्यार्थी की पढ़ाई तकनीकी या भौतिक अव्यवस्थाओं के कारण प्रभावित न हो।
ओमजी महाराज के सान्निध्य में उद्घाटन
इस ज्ञान केंद्र का उद्घाटन संत शिरोमणि कादली वन हनुमान मंदिर सेल्वी, मारुति नंदन आश्रम पोकरण के महंत ओम जी महाराज के पावन आशीर्वचनों के साथ हुआ। कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार और पुष्पाभिषेक द्वारा ओम जी महाराज का स्वागत किया गया।
नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित ने शॉल भेंटकर महंतजी का सम्मान किया, वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता बलाकी दास छंगाणी ने उन्हें माला अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

भामाशाहों ने की दिल खोलकर सहयोग की घोषणा
संत ओम जी महाराज ने अपने संबोधन में पुष्करणा समाज की शिक्षा में ऐतिहासिक भूमिका को रेखांकित किया और लाइब्रेरी के लिए ₹11,000 की घोषणा की।
वहीं पार्षद एवं भामाशाह दिनेश व्यास ने ₹1,51,000 की सहयोग राशि देकर इस परियोजना को मजबूती दी।
युवा समाजसेवी हरिओम पुरोहित व उनकी टीम के प्रयासों को भी जमकर सराहा गया।
समाज के अनेक गणमान्यजन रहे उपस्थित
इस अवसर पर कई प्रमुख हस्तियों ने उपस्थिति दर्ज की, जिनमें शामिल रहे —
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आनंदी लाल गुचिया, व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश व्यास, पार्षद नारायण रंगा, अधिवक्ता बिलाकीदास छंगाणी, सुंदरलाल छंगाणी, जगदीश प्रसाद जोशी, वरिष्ठ पत्रकार मनोहर जोशी, देवीलाल बिस्सा, गौरीशंकर जोशी, पत्रकार संघ अध्यक्ष जुगल किशोर बिस्सा, समाजसेवी मुरली जोशी, मुरलीधर छंगाणी, पुखराज बिस्सा, पंडित मुकेश ओझा, श्यामसुंदर पनिया सहित अनेक गणमान्यजन।
ऐतिहासिक पहल, विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने इस ज्ञान केंद्र की स्थापना को विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक पहल बताया। समाज के एकजुट प्रयासों और शिक्षा के प्रति इस सकारात्मक दृष्टिकोण की हर ओर सराहना हो रही है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.