पोकरण (Thar Chronicle)।
1 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक रामदेवरा में आयोजित होने वाले लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। नेत्रकुंभ के व्यापक प्रचार-प्रसार और भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सक्षम की जिला कार्यकारिणी की टीम ने पोकरण क्षेत्र के कई गांवों व शिक्षण संस्थानों में जनसंपर्क किया।
सक्षम की टीम पहुंची ग्रामीण क्षेत्रों में
सक्षम के जिला अध्यक्ष जयकिशन दवे, जिला सचिव दमाराम माली, जिला सदस्य रूपेंद्र खत्री व गजेन्द्र सिंह ने पोकरण क्षेत्र के लवा, घुडसर, मेडवा, साकरिया, रातडिया और झाबरा गांवों का दौरा कर स्थानीय नागरिकों और स्कूल प्रशासन से संपर्क किया। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लवा, घुडसर, झाबरा, रातडिया, बीआर पब्लिक स्कूल रातडिया और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय साकरिया में जाकर शिविर के महत्व को बताया गया।

नेत्रकुंभ में विश्वस्तरीय तकनीक से होगी जांच, निशुल्क मिलेंगे चश्मे और दवाएं
जिला अध्यक्ष जयकिशन दवे ने बताया कि नेत्रकुंभ में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं और आम नागरिकों की आंखों की जांच अत्याधुनिक तकनीक से की जाएगी। उन्होंने अपील की कि विद्यार्थी न केवल स्वयं जांच करवाएं बल्कि अपने आस-पास के लोगों को भी शिविर की जानकारी दें, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। जांच के साथ निशुल्क चश्मा और दवाएं भी प्रदान की जाएंगी।

सीमावर्ती जिलों के लिए दुर्लभ अवसर
दवे ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में चिकित्सा और नेत्र चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है, जिसके चलते कई लोग समय पर इलाज नहीं करवा पाते। बाबा रामदेव की कृपा से इस प्रकार का आयोजन रामदेवरा में होना पूरे जैसलमेर जिले के लिए सौभाग्य की बात है।
शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री होंगे शामिल
सक्षम के जिला सचिव दमाराम माली ने जानकारी दी कि यह शिविर भारत में नेत्रकुंभ के नाम से कुंभ स्थल से बाहर आयोजित होने वाला पहला शिविर होगा, जिसका 31 जुलाई को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उद्घाटन करेंगे। शिविर की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर और मुख्य संयोजक स्वरूपदान सर्वा ने भी स्थलीय निरीक्षण किया।
जनजागरूकता के लिए भजन संध्या का आयोजन
इस जनजागरूकता अभियान के तहत बीकानेर में आज प्रकाश माली की भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से नेत्रकुंभ की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.