जैसलमेर, । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहे। इस दौरान उनका कई स्थानों पर आत्मीय स्वागत हुआ और उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की।
खेत पर किसानों संग तरबूज का स्वाद
झाबरा से ओला जाते समय राजगढ़ में खेतों में काम कर रहे किसानों ने श्री शेखावत को देशी तरबूज खाने का आग्रह किया। मंत्री ने किसानों के साथ खेत किनारे बैठकर रसदार व मीठे तरबूज का स्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “खेत से सीधे तोड़े गए तरबूज को खाने का आनंद ही कुछ और है। यही तो हमारी मिट्टी की असली मिठास और अपनापन है।”

कई स्थानों पर हुआ स्वागत
सुबह सड़क मार्ग से जोधपुर से रवाना हुए शेखावत का सेतरावा में अभिनंदन किया गया। जैसलमेर सीमा पर कलाऊ फांटा पर पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। भणियाणा, दलपतपुरा, भैंसड़ा चौराहा, राजगढ़ सहित कई स्थानों पर भी मंत्री का आत्मीय अभिनंदन हुआ। उन्होंने ग्रामीणों के बीच जाजम पर बैठकर बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं।

शोकसभाओं में हुए शामिल
अपने प्रवास के दौरान शेखावत कई शोकसभाओं में भी सम्मिलित हुए। जेठानियां में समाजसेवी समन्दर सिंह की चाची के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की। झाबरा में पूर्व सरपंच राम सिंह की पत्नी और ओला गांव में पूर्व सरपंच हेम सिंह ओला के पिताजी ठाकुर तेज सिंह के निधन पर आयोजित शोकसभाओं में भी उन्होंने भाग लिया।
इस अवसर पर पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, समाजसेवी दलपत हिंगड़, पूर्व विधायक शैतान सिंह, सांकड़ा प्रधान भगवत सिंह सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

