Sunday, October 26, 2025
Homeजिला वार खबरेनागौरपादूकलां व पादू खुर्द में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित

पादूकलां व पादू खुर्द में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित

पादूकलां (नागौर), । ग्राम पंचायत पादूकलां एवं पादू खुर्द के राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में शनिवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया।

विधायक कलरु व जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण

मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरु, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मदनराम गोरा, सरपंच रामप्यारी देवी फडौदा तथा रामनिवास चौधरी ने शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

योजनाओं की जानकारी व पंजीकरण

शिविर में स्वास्थ्य जांच, सरकारी योजनाओं की जानकारी, पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण और विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
विकास अधिकारी राकेश कुमार मेहरिया, सहायक विकास अधिकारी उदाराम चौहानजगदीश प्रसाद माली ने बताया कि राजस्व, पंचायतीराज, चिकित्सा, कृषि, ऊर्जा, सामाजिक न्याय, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित कई योजनाओं के लाभ लोगों को प्रदान किए गए।

ग्रामीणों को मिली सुविधाएं

शिविर में किसानों की गिरदावरी एप डाउनलोड, नामांतरण, निवास प्रमाण पत्र, स्वामित्व योजना में प्रॉपर्टी पार्सल वितरण, आधार-सीडिंग, जनधन री-केवाईसी, प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी सहित अनेक सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।

अधिकारी व कार्मिक रहे मौजूद

इस अवसर पर परिवर्तन अधिकारी रामजीवणराम बेनीवाल, विकास अधिकारी राकेश कुमार मेहरिया, सहायक विकास अधिकारी उदाराम चौहान, जगदीश प्रसाद माली, ग्राम विकास अधिकारी संदीप गोदारा, रमेश मीणा, हंसराज मीणा, भू-निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, पटवारी बलराम टाडा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. रशिका शर्मा, पशुधन सहायक सेठूराम सैनी, कनिष्ठ सहायक ताराचंद, कृषि पर्यवेक्षक महेंद्र बुढाणिया, ब्लॉक समन्वयक नूतन राठी, दिनेश मेहरा, फखरुद्दीन, राशन डीलर भंवरलाल गोरा, खाकीराम प्रजापत, जगदीश मेहरा, राजूराम हिलू, अनूप कुमार सेन व सामाजिक न्याय विभाग सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments