जोधपुर, 13 सितम्बर (Thar Chronicle)।
उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत जालोर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। लगभग 18.74 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा यह स्टेशन यात्रियों के लिए आधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित होगा।
यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करना है। स्टेशन परिसर को स्थानीय संस्कृति की झलक के साथ हेरिटेज लुक दिया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक शेड, प्रवेश एवं निकास के अलग द्वार और पर्याप्त पार्किंग का विकास किया जा रहा है।
नए भवन की प्रगति
- प्रतीक्षालय, बुकिंग कार्यालय, प्रतीक्षा कक्ष, वीआईपी कक्ष, डॉर्मिटरी एवं रिटायरिंग रूम का पेंटिंग और फिनिशिंग कार्य अंतिम चरण में।
- स्टेशन भवन और प्रवेश द्वार पर पत्थर एलिवेशन का कार्य जारी।
- शौचालय ब्लॉक में सैनिटरी फिटिंग और जल कक्ष का निर्माण प्रगति पर।
- विद्युत पैनल कक्ष की चिनाई पूरी।
- सर्कुलेटिंग एरिया में पत्थर कॉपिंग और पेंटिंग कार्य जारी।
यात्रियों के लिए नई सुविधाएँ
- आधुनिक प्रतीक्षालय और सुसज्जित वीआईपी कक्ष
- बेहतर बैठने की व्यवस्था
- दिव्यांगजन हेतु विशेष शौचालय और रैंप
- 12 मीटर चौड़ा ऊपरी पैदल पुल (एफओबी)
- प्लेटफार्म पर नए शेल्टर, पानी बूथ और शौचालय ब्लॉक
- बेहतर संकेत चिन्ह, कोच डिस्प्ले बोर्ड, स्मारकीय झंडा और आकर्षक फर्नीचर
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि कायाकल्प के बाद जालोर रेलवे स्टेशन यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं से युक्त अनुभव देगा। साथ ही यह स्टेशन स्थानीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते हुए क्षेत्रीय विकास और पर्यटन को भी नई दिशा प्रदान करेगा।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

